सागौन तस्करी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार: रायसेन में कार से 7 लकड़ियां; बाइक से एक लट्ठा जब्त – Raisen News

सागौन तस्करी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार:  रायसेन में कार से 7 लकड़ियां; बाइक से एक लट्ठा जब्त – Raisen News


रायसेन में वन विभाग ने सागौन की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने गढ़ी और सिलवानी में छापेमारी की।

.

सिलवानी क्षेत्र में रात को की गई कार्रवाई में एक मारुति 800 कार से 7 सागौन लकड़ी जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को हिरासत में लिया गया गढ़ी रेंज में शाम को की गई दूसरी कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल से एक सागौन का लट्ठा बरामद किया गया। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।

गाड़ियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू वन विभाग ने दोनों मामलों में वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई वन मंडल अधिकारी प्रतिभा शुक्ला के निर्देशन में की गई।



Source link