सिवनी में बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर जा रहा कंटेनर जला: प्लाईवुड और गद्दों से भरा वाहन पंचर बनवाते समय आग की चपेट में आया – Seoni News

सिवनी में बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर जा रहा कंटेनर जला:  प्लाईवुड और गद्दों से भरा वाहन पंचर बनवाते समय आग की चपेट में आया – Seoni News


कंटेनर की आग पर काबू पाते दमकलकर्मी।

सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक कंटेनर में आग लग गई। यहां हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम गोराबीबी के पास हुआ।

.

कंटेनर बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर की ओर प्लाईवुड और गद्दे लेकर जा रहा था। लखनादौन से नरसिंहपुर मार्ग पर गौराबीबी गांव के पास वाहन का टायर पंचर हो गया। चालक और परिचालक ने कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर पंचर बनवाना शुरू किया। इसी दौरान अचानक कंटेनर में आग लग गई।

आग में जलकर खाक हुआ कंटेनर।

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। लखनादौन नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने का कारण खोज रही पुलिस

लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी का कहना है कि सूचना मिली थी कि कंटेनर में आग लगी है। जिसके बाद आदेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आग लगने के पीछे क्या कारण थे।



Source link