आरोपी विनय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीधी जिले से एक विवादित वीडियो सामने आया। इसमें एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा। युवक खुलेआम चैलेंज देता नजर आ रहा है कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, जा वीडियो वायरल करके देख।
.
दरअसल, दक्षिणी करौदिया निवासी ठाकुर विनय सिंह राजपूत ने 19 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किया। इस वीडियो में ‘मोदी’ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
औपचारिक शिकायत के बिना पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का वीडियो 24 घंटे के भीतर ही एक मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच गया। इस पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। रविवार तक 2 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा। जमोड़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका को देखते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बोला- मोदी तो कोई भी हो सकता है
थाना प्रभारी एसआई दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी औपचारिक शिकायत के ही यह कार्रवाई की। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद विनय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया। उसका तर्क है कि वीडियो में उल्लेखित ‘मोदी’ शब्द किसी भी व्यक्ति के लिए हो सकता है।