सोती महिला पर टूट पड़े दो जहरीले सांप, इतना काटा…पूरे शरीर पर निशान, हालात देखकर घबरा गए लोग

सोती महिला पर टूट पड़े दो जहरीले सांप, इतना काटा…पूरे शरीर पर निशान, हालात देखकर घबरा गए लोग


Last Updated:

Rewa News: रीवा में सर्पदंश की अनोखी घटना सामने आई है. यहां सो रही एक महिला पर दो बेहद जहरीले सांपों ने अटैक कर दिया. इसमें से एक को घरवालों ने पकड़ भी लिया है…

महिला पर टूट पड़े दो सांप, इतना काटा...पूरे शरीर पर निशान, देखने वाले घबराएप्रतीकात्मक.
रिपोर्ट: शिवेंद्र सिंह
Rewa News:
रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां घर में सो रही एक युवती को दो जहरीले सांपों ने एक साथ कई जगहों पर काट लिया. घटना इतनी भयावह थी कि एक सांप ने महिला को बुरी तरह जकड़ लिया था, जिससे वह चीख उठी. परिजनों ने किसी तरह एक सांप को जिंदा पकड़कर कैद कर लिया, जबकि दूसरा सांप पलक झपकते ही गायब हो गया. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी है. वह संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है.

रात में अचानक चीखी महिला
घटना रीवा जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सिलचट की है. 23 वर्षीय पुष्पा केवट के पति राममणि ने बताया, बीती रात करीब 3 बजे तड़के पुष्पा गहरी नींद में सो रही थी. अचानक उसकी चीख सुनकर परिवार वाले कमरे में दौड़े. वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए. एक बड़ा सांप पुष्पा के शरीर पर लिपटा था, जबकि दूसरा भागता हुआ नजर आया. सांप ने पुष्पा के हाथ, पैर और अन्य हिस्सों पर कई बार डसा था. जिससे उसके शरीर पर गहरे निशान उभर आए हैं.

चिमटे से पकड़ा सांप
परिजनों ने तुरंत रोटी बनाने वाले चिमटे की मदद से सांप को पकड़ने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद वे एक सांप को जिंदा पकड़ पाए. उसे एक डिब्बे में कैद कर लिया. लेकिन, दूसरा सांप दीवार की दरार या किसी छेद में घुसकर लापता हो गया. घटना के बाद महिला को बेहोशी की हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.

हैरान करने वाला मामला
डॉक्टरों ने बताया, सर्पदंश के कारण उसकी हालत नाजुक है. एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए जा रहे हैं. आशंका है कि दोनों सांप जहरीले थे, जिससे जहर पूरे शरीर में फैल गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सिलचट गांव में पहले भी सर्पदंश के कई मामले हो चुके हैं, लेकिन इस बार दो सांपों का एक साथ हमला बेहद हैरान करने वाला है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महिला पर टूट पड़े दो सांप, इतना काटा…पूरे शरीर पर निशान, देखने वाले घबराए



Source link