Viral Video. इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक महिला से उस वक्त छेड़छाड़ की गई जब वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी. बाइक सवार दो बदमाशों अरुण प्रजापत और पंकज प्रजापत ने महिला के साथ अशोभनीय हरकत की, जो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. महिला से छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले में सख्त संदेश देने के लिए पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की.