नरेला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे रक्षाबंधन महोत्सव का रविवार को चौथा दिन रहा। इस दौरान वार्ड 36, 70 और 79 में आयोजन हुए। हजारों बहनों ने इस मौके पर प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग को राखी बांधी और उनके लंबे जीवन की कामना
.
वार्ड 79 के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहें। मंच से मंत्री सारंग ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें समाज में लव जिहाद और नशे के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़नी है। बहनें संकल्प लें कि इन बुराइयों को जड़ से खत्म करने में साथ देंगी।
बड़ी संख्या में पहुंचे इलाके के लोग।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बहनों को शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘आपका यह संकल्प केवल कार्यक्रम तक सीमित न रहे, बल्कि इसे जीवन में उतारें। गलत लोगों को बेनकाब करें और समाज को सही दिशा दिखाएं।’
वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि यह संकल्प केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाना होगा, ताकि पूरा समाज जागरूक हो सके।