टीकमगढ़ की हवेली रोड पर नगर पालिका की लापरवाही लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। पाइप लाइन का लीकेज ठीक करने के लिए खोदा गया एक गड्ढा, जिसे सही तरीके से नहीं भरा गया, अब हादसों का कारण बन रहा है।
.
रविवार शाम को एक कार इसी गड्ढे में गिर गई। कार का टायर फट गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग सुरक्षित बच गए। कार सवार अभिषेक सोनी ने बताया कि गड्ढे के ठीक पास एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। “टायर फटने से गाड़ी की गति कम हो गई और वह ट्रांसफॉर्मर से टकराने से बच गई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।”
स्थानीय निवासी सुनील यादव ने बताया कि यह गड्ढा लगभग 20 दिन पहले जेसीबी मशीन से खोदा गया था। लीकेज ठीक करने के बाद इसे केवल मिट्टी से भर दिया गया। बारिश के कारण मिट्टी धंस गई और गड्ढा फिर से गहरा हो गया। गड्ढे में पानी भरा होने से इसकी गहराई का पता नहीं चलता, जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी मनीष अग्रवाल ने बताया कि लोग लगातार इन गड्ढों से परेशान हैं। इस मामले पर नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा, “मुझे आपके माध्यम से इस समस्या की जानकारी मिली है। 24 घंटे के भीतर गड्ढे की मरम्मत करा दी जाएगी।”
देखिए नगर पालिका की लापरवाही की तस्वीरें
