20 फीट ऊंची मटकी फोड़कर युवाओं ने 11 हजार पुरस्कार जीता।
मैहर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं। सराय मोहल्ले के बजरंग दल के युवाओं ने 20 फीट की ऊंचाई पर रखी मटकी फोड़कर 11 हजार रुपए का पुरस्कार हासिल किया।
.
नगर में घंटाघर, बड़ा अखाड़ा, पुरानी बस्ती और देवीजी क्षेत्र में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं। वेदविद्यालय बड़ा अखाड़ा में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। घंटाघर पर हुई प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार रुपए मिले।
बच्चों ने धारण किया राधा-कृष्ण का रूप
स्कूलों में जन्माष्टमी के मौके पर छात्रों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण किया। बच्चों ने कृष्ण के बाल्यकाल पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन रामप्रकाश चौरसिया, जितेंद्र कुशवाहा और शारदा मिश्रा समेत स्थानीय लोगों ने किया।
लोगों ने आतिशबाजी कर बनाया उत्सव
नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह और थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। पशुपालन विभाग ने कृषि और गौ संवर्धन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए। रात में लोगों ने घरों में आतिशबाजी कर उत्सव मनाया।