Archna Tiwari Missing: घने जंगल में अर्चना को ढूंढ रही पुलिस, वन विभाग और GRP भी लगी, फिर नया प्लान

Archna Tiwari Missing: घने जंगल में अर्चना को ढूंढ रही पुलिस, वन विभाग और GRP भी लगी, फिर नया प्लान


Last Updated:

Archna Tiwari Missing Update: कटनी की लापता अर्चना तिवारी को ढूंढने के लिए पुलिस घने जंगल में उतर गई है. इस ऑपरेशन में 18 पुलिसकर्मी लगे हैं.

घने जंगल में अर्चना को ढूंढ रही पुलिस, वन विभाग और GRP भी लगी, फिर नया प्लानअर्चना तिवारी को तलाश रही पुलिस.
रिपोर्ट: रमाकांत दुबे
Bhopal News: कटनी की अर्चना तिवारी की गुमशुदगी के मामले में अब पुलिस जंगल में उतर गई है. बुधनी ट्रैक के मिडघाट के घने जंगल में अर्चना की तलाश तेज कर दी गई है. सबसे बड़ी चुनौती यह कि जिस इलाके में सर्चिंग की जा रही है, वहां टाइगर का मूवमेंट है. पिछले दो दिन में टाइगर स्थानीय ग्रामीणों पर दो बार हमला कर चुका है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, GRP के 18 पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही वन विभाग की टीम भी अर्चना की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह इलाका बेहद दुर्गम है और सुरक्षा को देखते हुए सर्चिंग टीम को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है. कटनी GRP की टीम भी इस पूरे ऑपरेशन में शामिल होने भोपाल पहुंच चुकी है.

नई रणनीति पर चल रहा काम
अर्चना तिवारी की तलाश के लिए पुलिस अब नई रणनीति बना रही है. अधिकारियों का कहना है कि टाइगर की मौजूदगी को देखते हुए टीम को विशेष सुरक्षा इंतजामों के साथ जंगल में उतारा गया है. अभी तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस और वन विभाग का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने कहा, जल्द ही नई रणनीति के तहत टीम फिर से अर्चना की तलाश में जुटेगी.

ऑल इंडिया सर्चिंग आदेश हो चुका जारी
अर्चना की तलाश के लिए GM रेलवे ने जीआरपी एसएचओ और एसपी को ऑल इंडिया सर्चिंग आदेश जारी किए हैं. अर्चना चलती ट्रेन से लापता हो गई थीं. 10 दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं है. अर्चना कटनी की रहने वाली हैं और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. वहीं, अर्चना के परिवार वाले भोपाल पहुंचे थे. जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने आशंका जताई थी कि कहीं अर्चना के साथ कोई हादसा तो नहीं हुआ?

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

घने जंगल में अर्चना को ढूंढ रही पुलिस, वन विभाग और GRP भी लगी, फिर नया प्लान



Source link