Last Updated:
Tips And Tricks: जरूरी नहीं कि खेत या बड़ा मैदान हो तो तभी बगीचा बनाया जा सके. अब ऐसा तरीका भी है, जिससे आप छोटी सी छत पर कई तरह की सब्जियां उगा सकते हैं. जानें सब…
यदि आपको पेड़-पौधों से प्यार है, तब आप अपने घर की छत को बगीचे में तब्दील कर सकते हैं. उस बगीचे में सब्जियां भी आसानी से उगा सकते हैं, जहां आपको बाजार से सब्जियां भी खरीदनी नहीं पड़ेंगी. छत में बने गार्डन को देखकर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.

आप अपनी छत में 12 से 14 प्रकार की सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं, जिसमें टमाटर, मिर्च, बैगन, खीरा, ककड़ी, गाजर शलजम, करेला, कुम्हड़ा, लौकी सहित हरी सब्जियों में पालक, मेथी और धनिया शामिल है.

इसके पहले आपको छत में गार्डन बनाने से पहले कुछ सावधानी रखनी होगी. जहां सब्जियों के लिए बेहतर कंटेनर या क्यारी बनानी होगी और मिट्टी का चयन करना होगा साथ ही पानी देते समय विशेष ध्यान रखना होगा.

छत में बनाए गए बगीचे में धूप और छांव का भी सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा, जिससे सब्जियां सही सलामत रहे. इतना ही नहीं, पानी की निकासी के लिए जरूरी जगह छोड़नी भी होगी, जिससे सीलन जैसी समस्या न हो.

क्यारी बनाने के दौरान मिट्टी की गहराई पर फोकस करना होगा. क्योंकि, कुछ सब्जियों के लिए अधिक मिट्टी की आवश्यकता होती है. जिसमें टमाटर, बैगन, गाजर और शलजम जैसी सब्जियां शामिल हैं, जिनके लिए गहराई की जरूरत होती है.

दूसरी तरफ मिर्च, ककड़ी, पालक, मेथी और धनिया जैसी सब्जियों को आसानी से कम मिट्टी में भी उगाया जा सकता है. क्योंकि, इनकी जड़े बाकी सब्जियों के मुकाबले ज्यादा नहीं फैलती.

यदि इन सब्जियों की बेहतर देखरेख करने के साथ ही समय-समय पर खाद और पानी दे दिया जाए. तब सारी सब्जियां छत में भी आसानी से उगाई जा सकती है, जहां बाजार से सब्जियां खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और पैसे के बचत के साथ ही ताजी सब्जियां आसानी से घर में ही उपलब्ध हो जाएगी.