Last Updated:
Home Gardening Tips: अगर आप अपने घर में फूल के पौधे लगाने के शौकीन हैं तो फिर आपको ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो साल भर फूल देते हों. खास बात ये कि ये सुंदर के साथ-साथ सुगंध भी देते हैं. जानें नाम…
अगर आप अपने घर में फूल के पौधे लगाने के शौकीन हैं तो फिर आपको ऐसे पौधे लगा लेने चाहिए जो साल भर फूल देते हैं. खास बात ये कि ये पौधे साल भर फूल तो देते ही हैं, साथ ही महक से पूरे घर को खुशबू से भर देते हैं.

अगर आप अपने घर की बालकनी को रॉयल लुक देना चाहते हैं तो यह कुछ खास पौधे आपके लिए परफेक्ट हैं. यह न केवल कम देखभाल में बढ़ते हैं, बल्कि कम खर्चे में आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

हम आपको ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खुशबू से घर तो महक ही उठते है. बल्कि इन पौधों में 12 महीने फूल खिलते हैं. ये कोई सीज़नल फूल पौधे नहीं होते हैं. इन पौधों को लगाने से सालभर फूल तोड़ने को मिल जाते हैं.

उपोमिया के पौधे को मॉर्निंग ग्लोरी भी कहते हैं. इसकी बेल बहुत तेजी से बढ़ती है. इस पर निकलने वाले रंग-बिरंगे फूल सुबह के समय बेहद खूबसूरत लगते हैं, इसलिए इसे आप घर की बालकनी में लगाकर घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ ही घर के वातावरण की हवा को भी शुद्ध कर सकते हैं

मधु मालती का पौधा एक सुंदर लता या झाड़ी वाला होता है, जिसके फूल गुच्छों में खिलते हैं और हल्की मीठी खुशबू देते हैं. इसे चाइनीज हनीसकल भी कहा जाता है. इसके फूल लाल, गुलाबी और सफेद रंग के होते हैं. इसकी बेल भी तेजी से बढ़ती है. इस पर निकलने वाले रंग-बिरंगे फूल सुबह के समय बेहद खूबसूरत लगते हैं.

घर की बालकनी को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए आप बालकनी में रखे गमले में सुंदर खुशबूदार फूलों वाली कनेर के पौधे को भी लगा सकते हैं. इस पौधे की लंबाई भी छोटी होती है. ये देखने में खूबसूरत होने के साथ ही अपनी सुगंधित खुशबू के कारण लोगों की पहली पसंद बनता है.

गुड़हल का पौधा न केवल आपके घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसके फूल और पत्तियां कई उपयोगी गुणों से भरपूर होते हैं. यह पौधा सजावटी दृष्टि से बेहद आकर्षक है और इसे बगीचे, बालकनी या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है.

इस फूल के पौधे को बारहमासी पौधे के नाम से ही जाना जाता है. इसमें 12 महीने फूल तो खिलते ही हैं. साथ ही ये फूल देखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं. इनमें औषधीय गुण भी होते हैं.