Gardening Tips: ये हैं पूरे 12 महीने खिलेने वाले फूल, सिर्फ सुंदर नहीं…सुगंध भी खूब, महकता रहेगा घर

Gardening Tips: ये हैं पूरे 12 महीने खिलेने वाले फूल, सिर्फ सुंदर नहीं…सुगंध भी खूब, महकता रहेगा घर


Last Updated:

Home Gardening Tips: अगर आप अपने घर में फूल के पौधे लगाने के शौकीन हैं तो फिर आपको ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो साल भर फूल देते हों. खास बात ये कि ये सुंदर के साथ-साथ सुगंध भी देते हैं. जानें नाम…

अगर आप अपने घर में फूल के पौधे लगाने के शौकीन हैं तो फिर आपको ऐसे पौधे लगा लेने चाहिए जो साल भर फूल देते हैं. खास बात ये कि ये पौधे साल भर फूल तो देते ही हैं, साथ ही महक से पूरे घर को खुशबू से भर देते हैं.

Chhatarpur

अगर आप अपने घर की बालकनी को रॉयल लुक देना चाहते हैं तो यह कुछ खास पौधे आपके लिए परफेक्ट हैं. यह न केवल कम देखभाल में बढ़ते हैं, बल्कि कम खर्चे में आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

Chhatarpur

हम आपको ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खुशबू से घर तो महक ही उठते है. बल्कि इन पौधों में 12 महीने फूल खिलते हैं. ये कोई सीज़नल फूल पौधे नहीं होते हैं. इन पौधों को लगाने से सालभर फूल तोड़ने को मिल जाते हैं.

Chhatarpur

उपोमिया के पौधे को मॉर्निंग ग्लोरी भी कहते हैं. इसकी बेल बहुत तेजी से बढ़ती है. इस पर निकलने वाले रंग-बिरंगे फूल सुबह के समय बेहद खूबसूरत लगते हैं, इसलिए इसे आप घर की बालकनी में लगाकर घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ ही घर के वातावरण की हवा को भी शुद्ध कर सकते हैं

Chhatarpur

मधु मालती का पौधा एक सुंदर लता या झाड़ी वाला होता है, जिसके फूल गुच्छों में खिलते हैं और हल्की मीठी खुशबू देते हैं. इसे चाइनीज हनीसकल भी कहा जाता है. इसके फूल लाल, गुलाबी और सफेद रंग के होते हैं. इसकी बेल भी तेजी से बढ़ती है. इस पर निकलने वाले रंग-बिरंगे फूल सुबह के समय बेहद खूबसूरत लगते हैं.

Chhatarpur

घर की बालकनी को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए आप बालकनी में रखे गमले में सुंदर खुशबूदार फूलों वाली कनेर के पौधे को भी लगा सकते हैं. इस पौधे की लंबाई भी छोटी होती है. ये देखने में खूबसूरत होने के साथ ही अपनी सुगंधित खुशबू के कारण लोगों की पहली पसंद बनता है.

Chhatarpur

गुड़हल का पौधा न केवल आपके घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसके फूल और पत्तियां कई उपयोगी गुणों से भरपूर होते हैं. यह पौधा सजावटी दृष्टि से बेहद आकर्षक है और इसे बगीचे, बालकनी या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है.

Chhatarpur

इस फूल के पौधे को बारहमासी पौधे के नाम से ही जाना जाता है. इसमें 12 महीने फूल तो खिलते ही हैं. साथ ही ये फूल देखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं. इनमें औषधीय गुण भी होते हैं.

homelifestyle

Gardening Tips: पूरे 12 महीने खिलेने वाले फूल, सिर्फ सुंदर नहीं…सुगंध खूब



Source link