Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर बारिश हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, ये मानसून का कमबैक है. जानें आज अपडेट…
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया है. जबलपुर, मंडला, डिंडोरी सहित अन्य जिलों में तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश के बीचोबीच से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते साइक्लोनिक सरकुलेशन का भी असर है. इस वजह से मध्य प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिण हिस्से में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा.
जबलपुर में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई. तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी तरफ तेज हवा ने भी मौसम में बदलाव किया है. उत्तर-पूर्वी दिशा में हवा 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. लिहाजा मौसम विभाग ने जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
बारिश का आंकड़ा पहुंचा 33 इंच के पार
मानसून सीजन में अब तक बारिश का आंकड़ा 34 इंच की नजदीक पहुंच गया है, जहां जिले में अब तक 853.8 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जबकि पिछले साल आज तक 963.7 मिमी वर्षा हो चुकी थी. जबलपुर में औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है. बहरहाल एक बार फिर मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो गया हैं. जिसके चलते बारिश का आंकड़े में जमकर उछाल आएगा. जहां आज भी मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई हैं.