Sagar Weather: सागर के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन ने बिगाड़ा खेल, मौसम में आया बड़ा चेंज, जानें अपडेट

Sagar Weather: सागर के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन ने बिगाड़ा खेल, मौसम में आया बड़ा चेंज, जानें अपडेट


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर से लेकर गांव तक बारिश हुई. बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश बा बड़ा अलर्ट जारी किया है. 

सागर जिले में 12 अगस्त से चार दिन का तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन एक भी दिन जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली. इसकी बड़ी वजह सामने आई है, जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे.

बारिश अलर्ट सागर

स्थानीय मौसम विशेषज्ञ विवेक छलोत्रे के अनुसार, मानसून की एक ट्रफ लाइन सागर के ऊपर से ही गुजर रही है. इसकी वजह से यहां जोरदार बारिश नहीं हो रही है. जहां से यह ट्रक लाइन गुजरती है, उसके साउथ हिस्से में न बारिश होती है न ऊपरी हिस्से में होती है.

सागर

हालांकि, नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में 20 से 29 अगस्त तक हर रोज बारिश और तेज बारिश देखने को मिलेगी. यही हाल रहा तो बारिश के सीजन का कोटा इसी महीने में पूरा हो जाएगा.

सागर मौसम बारिश

कृष्ण जन्माष्टमी पर यानी शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी, जिसकी वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे से ही कहीं पर बारिश देखने को मिलने लगी थी. शाम होते-होते पूरे जिले में खूब बारिश देखने को मिली

13 इंच बारिश की जरूरत

सागर में अब तक 35 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. सीजन में कुल 1250 mm बारिश औसतन होती है. लेकिन, इस बार बारिश कुछ और ही करने के मूड में है. सामान्य से 160 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है.

ट्रf लाइन की वजह से कम बारिश

सागर जिले के देवरी में अब तक सबसे अधिक 44 इंच बारिश दर्ज की गई है. सागर शहर में सबसे कम बारिश हुई है. लेकिन, आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही.

सागर

दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन, आने वाले दिनों में बारिश होने से इस तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

सागर

सागर में पिछले एक हफ्ते से रोजाना सुबह से तेज धूप निकल रही है. गर्मी की वजह से लोग परेशान थे, लेकिन कल दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलता है. फिर कहीं-कहीं पर तेज बारिश, कहीं मध्यम तेज बारिश, कहीं झमाझम बारिश देखने को मिलती है.

homemadhya-pradesh

सागर के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन ने बिगाड़ा खेल, मौसम में आया बड़ा चेंज



Source link