अर्जुन से ‘सगाई’ के बाद सामने आया सानिया का वीडियो, सारा को कर रही एडवाइस

अर्जुन से ‘सगाई’ के बाद सामने आया सानिया का वीडियो, सारा को कर रही एडवाइस


Last Updated:

Saaniya Chandhok Gives Advice To Sara Tendulkar : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को उनकी दोस्त सानिया चंडोक ने 27वें जन्मदिन पर खास सलाह दी थी. अर्जुन तेंदुलकर से उनकी सगाई की खबरों के बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है…और पढ़ें

अर्जुन से 'सगाई' के बाद सामने आया सानिया का वीडियो, सारा को कर रही एडवाइससारा तेंदुलकर और सानिया चंडोक
नई दिल्ली. इस वक्त मीडिया में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और सानिया चंडोक के सगाई की खबर हर तरफ चर्चा में है. अब तक इसे लेकर दोनों परिवार की तरफ से कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. सगाई की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है. इस बीच सारा तेंदुलकर के अकाउंट पर सानिया के कुछ वीडियो वायर हो रहे हैं. ताजा वीडियो में सानिया अपनी दोस्त सारा को 27वें जन्मदिन पर कुछ सलाह देती नजर आ रही है.

खबरों की माने तो सानिया चंडोक जल्द ही तेंदुलकर परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हाल ही में सानिया से सगाई की है. सचिन की बेटी सारा भी अपनी होने वाली भाभी सानिया के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग रखती हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. एक तरफ जहां अर्जुन सोशल मीडिया से दूर रहते हैं तो सारा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram





Source link