आगर मालवा जिले के सोयतकलां नगर में सोमवार शाम करीब 4 बजे बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान भ्याना निवासी 18 वर्षीय लखन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, लखन अपनी बहन के घर खेजड़िया खेड़ी (सोयतकलां) गया था और वहां से राजस्थान के पिड़ावा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण राजेश गोयल ने बताया कि लखन आगर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। अब यह परिवार दो बड़े भाइयों के भरोसे है। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बस चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही सोयतकलां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
