आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के घर मौजूद भीड़।
भिंड में रविवार शाम को आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिवेदी के छोटे भाई के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में
.
पुरानी रंजिश में विवाद किया
शिकायत के अनुसार, कुसमार निवासी राहुल जाटव (17) रविवार शाम को भीमनगर स्थित कल्लू हलवाई की दुकान पर अपनी बाइक के पास खड़ा था। इसी दौरान रेमजापुरा निवासी विशाल शाक्य अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा।
राहुल वहां से निकलकर भीमनगर में अपनी बुआ के घर चला गया, जहां उसका चचेरा भाई नमन खड़ा था। इस दौरान राहुल नमन को घटना की जानकारी दे रहा था, विशाल शाक्य, प्रिंस जाटव, अन्ना शाक्य और विजय चौहान वहां पहुंच गए।
गाली-गलौज कर पिटाई कर दी
आरोप है कि चारों आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर राहुल की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए नमन को भी नहीं बख्शा गया और उसकी भी पिटाई की गई, जिससे उसके कमर, गर्दन और छाती पर चोटें आईं।
पीड़ितों की आवाज सुनकर राहुल की बुआ भूरी बाई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीमनगर निवासी सौरभ गर्ग ने भी पूरी घटना देखी। ग्रामीणों को आता देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
इसके बाद राहुल और नमन ने थाना देहात पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।