आप विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे, गावस्कर की इज्जत करें – घावरी

आप विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे, गावस्कर की इज्जत करें – घावरी


Last Updated:

Karsan Ghavri blast on Virat Kohli and Rohit Sharma : पूर्व गेंदबाज कर्सन घावरी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का सम्मान करने को कहा है.

आप विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे, गावस्कर की इज्जत करें - घावरीरोहित शर्मा और विराट कोहली को सुनील गावस्कर का सम्मान करने की सलाह
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रहे सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के महान बल्लेबाजों में लिया जाता है. सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज भी उनसे खराब फॉर्म से उबरने के लिए सलाह लिया करते थे. उन्होंने विराट कोहली को भी बुरे फॉर्म में मदद करने की पेशकश की थी. ये बात भी कहा था कि आज के वक्त की टीम का कोई खिलाड़ी उनसे सलाह लेने नहीं आता. अब उनके साथी रहे पूर्व गेंदबाज कर्सन घावरी ने भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर निशाना साधा है.

सुनील गावस्कर हमेशा युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं और अपनी कमेंट्री से रोमांच पैदा करते हैं. यह भी सच है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अब उतना उनसे सलाह नहीं लेते जितना पहले के खिलाड़ी लेते थे. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और यहां तक कि वीरेंद्र सहवाग के करियर में कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने गावस्कर से सलाह ली और अपने करियर में नई ऊर्जा पाई. लेकिन आज की पीढ़ी अलग है. इसका मुख्य कारण आईपीएल है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कर्सन घावरी इस बात से खुश नहीं हैं कि गावस्कर को नजर अंदाज किया जा रहा है. ‘लिटिल मास्टर’ के पूर्व साथी को यह बहुत दुखद लगता है कि भारतीय बल्लेबाज गावस्कर की ओर नहीं देखते.
घावरी ने विक्की लालवानी शो में कहा, “गावस्कर पिछले 25 सालों से कमेंट्री कर रहे हैं. उनकी टिप्पणियां किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कीमती हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे अपने खिलाड़ी उनसे कोई सलाह नहीं लेते. यहां तक कि बाहर के खिलाड़ी भी उनसे सलाह लेते हैं.”

“हर भारतीय बल्लेबाज को उनसे सलाह लेनी चाहिए, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल हैं. मुझे नहीं पता कि वह उनसे मिले हैं या नहीं लेकिन अगर नहीं मिले हैं, तो उन्हें जरूर मिलना चाहिए. कहीं न कहीं यह मीडिया में आना चाहिए था कि सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल को कुछ सलाह दी है लेकिन हमने कभी ऐसा कुछ नहीं सुना.”

घावरी ने रोहित शर्मा के गावस्कर के प्रति रवैये की रिपोर्ट्स की ओर ध्यान खींचा. कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि रोहित ने बीसीसीआई से गावस्कर के बारे में शिकायत की थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके बारे में क्या कहा था. इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन के दौरान विराट कोहली और गावस्कर के बीच तनाव भी सुर्खियों में रहा था.

कोहली, रोहित को गावस्कर का सम्मान करना चाहिए

“यह बकवास है. आप रोहित शर्मा या विराट कोहली हो सकते हैं. उन्हें महान व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. अगर वह आपको कुछ बता रहे हैं या किसी चीज पर सलाह दे रहे हैं, तो वह आपके ही भले के लिए है. रवि शास्त्री खुले दिल के व्यक्ति हैं. जब किसी की आलोचना करने की बात आती है, तो वह करेंगे, लेकिन सुनील इसे बहुत अलग तरीके से करते हैं. वह रवि शास्त्री से पूरी तरह अलग तरीके से चीजें कहने के लिए जाने जाते हैं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

आप विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे, गावस्कर की इज्जत करें – घावरी



Source link