इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ नजरअंदाज, अब शतक ठोककर दिया जवाब, चयनकर्ताओं की बढ़ाई मुश्किल

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ नजरअंदाज, अब शतक ठोककर दिया जवाब, चयनकर्ताओं की बढ़ाई मुश्किल


Last Updated:

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद सरफराज खान ने शतक ठोककर अपना जवाब दिया है. सरफराज ने तमिलनाडु XI के खिलाफ महज 92 गेंद पर शतक पूरा किया.

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ नजरअंदाज, अब शतक ठोककर दिया जवाबBuchi Babu Tournament: सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली.
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए गए सरफराज खान ने शतक ठोककर चयनकर्ताओं को अपना जवाब दिया है. सरफराज खान ने सोमवार को मुंबई के लिए बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट के पहले मैच में शतकीय पारी खेली. सरफराज गोजान क्रिकेट ग्राउंड बी पर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) XI के खिलाफ 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और महज 92 गेंद पर शतक ठोक दिया.

सरफराज खान ने चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु XI के खिलाफ 71वें ओवर तक 134 रन बना लिए थे. वे तब 109 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगा चुके थे. सरफराज ने अपनी इस पारी के दौरान आकाश परकार के साथ शतकीय साझेदारी भी की. कह सकते हैं कि सरफराज खान ने हमेशा की तरह अपना जवाब बल्ले से दिया है. वे बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी 18 साल के आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में 76 गेंद में शतक बनाया था.

घरेलू क्रिकेट में कई साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान ने 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक छह टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. सरफराज का यह प्रदर्शन ठीक-ठाक कहा जाएगा. हालांकि, वे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. इस साल जून में जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी गई तो इसमें सरफराज शामिल नहीं थे. सरफराज खान की जगह चयनकर्ताओं ने करुण नायर को टीम में चुना था.

सरफराज खान ने शतक ठोककर एक तरह से चयनकर्ताओं को अपना मैसेज भेज दिया है कि वे टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार हैं. भारतीय टीम इस साल एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ नजरअंदाज, अब शतक ठोककर दिया जवाब



Source link