इंदौर के सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्टूडेंट्स के आधार कार्ड: 27 अगस्त तक लगेंगे शिविर; विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा – Indore News

इंदौर के सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्टूडेंट्स के आधार कार्ड:  27 अगस्त तक लगेंगे शिविर; विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा – Indore News



इंदौर में विद्यार्थियों के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार विशेष अभियान के तहत जिले के कई सरकारी हाई स्कूलों में 27 अगस्त तक शिविर लगाए जाएंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ समन

.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में आधार पंजीयन और संशोधन काम के लिए आधार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रिंसिपल, बीआरसी, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक से समन्वय कर काम करेंगे।

जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक कविता विश्वकर्मा ने बताया कि इंदौर जिले की विभिन्न तहसीलों की हायर सेकेंडरी स्कूल में शिविर लगेंगे। इसमें सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल कंपैल, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल खुड़ैल, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल पिगडम्बर, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल महू, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल डकाच्या, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल अजनोद, सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल धन्नड़ और सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल बेटमा में आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक (एमबीयू) पर केंद्रीय है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिश स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है। जब बच्चा 5 साल का हो जाए।

पहला एमबीयू 5 से 7 साल की उम्र के बीच पूरा होने पर निशुल्क रखा गया है। स्टूडेंट की उम्र 7 साल से ज्यादा होने के बाद शुल्क लगेगा। दूसरा एमबीयू तब आवश्यक है। जब स्टूडेंट 15 साल का हो जाएगा। तीसरी एमबीयू 15 से 17 साल की उम्र के बीच पूरा होने पर निशुल्क है, लेकिन 17 साल की उम्र के बाद शुल्क लागू होगा।



Source link