इंदौर में संदिग्ध हालात में ड्राइवर की मौत: 9 दिन पहले सड़क पर गिरने से हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Indore News

इंदौर में संदिग्ध हालात में ड्राइवर की मौत:  9 दिन पहले सड़क पर गिरने से हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Indore News



इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले एक लोडिंग ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय संजय पुत्र भवानी पटेल निवासी ऋषि पैलेस 9 अगस्त को काम के दौरान अचानक सड़क पर गिर गए थे। उस समय आसपास के लोगों ने उन्हें संभ

.

अगली सुबह जब संजय उठे तो उनके हाथ-पांव सुन्न हो चुके थे और वे सही से चल-फिर नहीं पा रहे थे। परिवार ने पहले नजदीक के डॉक्टर को दिखाया और फिर उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया। करीब नौ दिन तक यहां इलाज चला। रविवार को डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। शाम को एमवाय पहुंचने के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक संजय की मौत सिर में आई अंदरूनी चोट के कारण हुई है। घटना के बाद से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार के मुताबिक, संजय चार बेटियों के पिता थे। उनके पिता पहले से ही पैरालिसिस से पीड़ित हैं, जबकि मां का निधन दो साल पहले हो चुका है।



Source link