उद्योगों और कारोबार में अब श्रम स्टार रेटिंग की तैयारी: लेबर सेक्रेट्री करेंगे उद्योगपति-कारोबारियों से संवाद, प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग पर होगी चर्चा – Bhopal News

उद्योगों और कारोबार में अब श्रम स्टार रेटिंग की तैयारी:  लेबर सेक्रेट्री करेंगे उद्योगपति-कारोबारियों से संवाद, प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग पर होगी चर्चा – Bhopal News



श्रम विभाग के सचिव रघुराज राजेंद्रन।

प्रदेश में अब उद्योगों और कारोबार में श्रम और पर्यावरण के अनुकूल कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के लिए ‘श्रम स्टार रेटिंग’ के रूप में एक नया इंडेक्स शुरू किए जाने की संभावना है। इस पहल के माध्यम से उद्योगों और व्यवसायों के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग आसान

.

श्रम सचिव रघुराज राजेन्द्रन आज उद्योगों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इस बैठक में उद्योग जगत के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और उद्योगपति शामिल होंगे।

श्रम स्टार रेटिंग एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो किसी उद्योग की श्रम संबंधी योग्यताओं, मानकों के पालन और प्रबंधन नीतियों का आकलन कर प्रमाणित कर सकती है। यदि इस दिशा में एक इंडेक्स तैयार किया जाता है तो यह उद्योग या व्यवसाय की श्रम और पर्यावरण मित्रता को आंकने का मापदंड बनेगा।

उद्योग इस रेटिंग को अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं पर प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रोडक्ट्स को मार्केटिंग में अतिरिक्त सहायता मिलेगी, जिससे उपभोक्ता और निवेशक दोनों ही उत्पाद और निवेश के प्रति प्रोत्साहित होंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल ईएसजी (Environment, Social and Governance) मानकों के समान होगी, जिन्हें निवेशक अपने निर्णयों में मापदंड के रूप में अपनाते हैं। इसका उद्देश्य उद्योग जगत में पारदर्शिता, श्रमिक सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।



Source link