अपर सचिव आयुष विभाग संजय कुमार मिश्रा।
मध्य प्रदेश के आयुष विभाग को स्कॉच अवार्ड मिला है। यह सम्मान आयुष विभाग के ई मॉनिटरिंग सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन और उसके जनता के बीच अच्छे रिजल्ट के लिए दिया है। विभाग को यह अवार्ड तीन चरणों की डिटेल प्रेजेंटेशन और दो चरण के सार्वजनिक डिजिटल वोट
.
आयुष विभाग के अपर सचिव संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आयुष ई मॉनिटरिंग सिस्टम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आयुष चिकित्सालयों में और चिकित्सा महाविद्यालयों में ओपीडी में अधिकतम वृद्धि करना तथा अधिक से अधिक लोगों को आयुष सुविधा के कवरेज में लाना है। लोगों को स्वस्थ और रोग मुक्त बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण आयुष सेवाएं उपलब्ध कराने को भी इसमें प्राथमिकता में रखा गया है। इसके लिए इस विभाग ने कई नवाचार किए हैं जिसके अंतर्गत हर माह दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी आयुष चिकित्सा अधिकारियों और आयुष मेडिकल कॉलेज के साथ एक्सपीरियंस शेयर किए गए और समस्याओं का समाधान किया गया।
मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही लगातार निगरानी और मूल्यांकन कर हर केंद्र के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई। सभी के अनुभव साझा करके नए सिस्टम लागू करने को बढ़ावा दिया गया।
आयुष अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए अस्पतालों और कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया गया। अपर सचिव मिश्रा ने बताया कि प्रयासों से ई मॉनिटरिंग सिस्टम के सभी घटकों का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है जिससे प्रदेश भर में आयुष सेवाओं की पहुंच और उनकी गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
आयुष मंत्री इंद्र सिंह परमार तथा प्रमुख सचिव आयुष डीपी आहूजा ने विभाग को मिले स्कॉच अवार्ड 2025 के लिए बधाई दी है। मंत्री परमार ने कहा कि स्कॉच अवार्ड मिलना मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि टीम भावना, नवाचार और उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। जिससे नागरिकों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं।
प्रमुख सचिव डीपी आहूजा ने कहा-
आयुष की मॉनिटरिंग ने जवाब देही को मजबूत किया है। राज्य के स्वास्थ्य तंत्र में आयुष चिकित्सा की सुलभता और गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। स्कॉच अवार्ड का वितरण नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्कॉच सीमेंट के दौरान 20 सितंबर 2025 को किया जाएगा।