स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 9 सितंबर से खेला जाएगा। 17 सदस्यीय टीम अनाउंस करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है। पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम में किन 17 प्लेयर्स को मौका मिलेगा?
5 पॉइंट्स में भारत की संभावित टीम…
1. बल्लेबाजों में क्या शुभमन, यशस्वी रहेंगे? सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनकी जगह तो तय है। अब टीम को बल्लेबाजों की पोजिशन के लिए 4 से 6 और खिलाड़ियों को चुनना है। इन पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं।
शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में चुना नहीं गया था, लेकिन तीनों ही प्लेयर्स ने IPL में अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया। हालांकि, इनमें से 1 या 2 को ही टीम में जगह मिलते नजर आ रही है।
अभिषेक और तिलक टी-20 बैटर्स रैंकिंग के टॉप-2 स्थान पर हैं और उनकी जगह भी तय है। टीम पराग या रिंकू में से भी किसी एक को ही मौका देगी। यानी सूर्या को मिलाकर 4 और बल्लेबाजों को स्क्वॉड में जगह मिल सकती है।

2. विकेटकीपर में सैमसन के साथ ईशान-राहुल भी मौजूद विकेटकीपर पोजिशन के लिए संजू सैमसन पहली चॉइस हैं, वे पिछले 1 साल में भारत के लिए 3 टी-20 शतक लगा चुके हैं। उनके ऑप्शन के रूप में ऋषभ पंत बेस्ट रहते, लेकिन वे इंजरी के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन के रूप में ऑप्शन बचते हैं।
जुरेल को पिछली सीरीज में मौका मिला था, वहीं जितेश और प्रभसिमरन बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि, पिछली टीम को देखते हुए जुरेल को ही मौका मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं। इनके अलावा ईशान किशन और केएल राहुल भी रेस में हैं, लेकिन दोनों ही विकेटकीपर टॉप ऑर्डर पोजिशन में खेलते हैं। इनमें से किसी को तब ही मौका मिलेगा, जब सैमसन या कोई ओपनर इंजर्ड होगा। ओपनिंग पोजिशन पर वैसे भी सैमसन के अलावा अभिषेक, यशस्वी और शुभमन के रूप में 3 दावेदार पहले से हैं। ऐसे में ईशान और राहुल का शामिल होना मुश्किल है।

3. ऑलराउंडर्स में हार्दिक, अक्षर की जगह पक्की हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में भारत के पास 5 ऑलराउंडर हैं। हेड कोच गौतम गंभीर सभी फॉर्मेट की टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं, ऐसे में पांचों खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में मौका मिल सकता है। इनमें से किसी एक को बाहर करने की जरूरत पड़ी तो सुंदर या रेड्डी में से किसी को बाहर किया जा सकता है।

4. बॉलर्स में बुमराह रहेंगे या नहीं? तेज गेंदबाजों के ऑप्शन के रूप में भारत के पास अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के ऑप्शन हैं। बुमराह को वर्कलोड के कारण ही इंग्लैंड सीरीज में 2 मैच नहीं खिलाए गए थे, ऐसे में वे एशिया कप के लिए भी फिट हैं।
बुमराह के साथ अर्शदीप को भी टीम में मौका मिलेगा। बाकी 4 पेसर्स में किन्हीं 2 को मौका दिया जा सकता है। सिराज को आराम मिलने की संभावनाएं ज्यादा हैं। वहीं प्रसिद्ध और हर्षित का IPL में फॉर्म बेहतरीन रहा। शमी भी फिट हैं, लेकिन टी-20 टीम से अब उनकी छुट्टी हो सकती है।
स्पिन गेंदबाजों में अक्षर और सुंदर के रूप में 2 ऑलराउंडर हैं। इनके अलावा फुल टाइम स्पिनर्स में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के ऑप्शन हैं। अगर स्क्वॉड में जगह रही तो तीनों को मौका मिल जाएगा। अगर किन्हीं 2 को चुनना पड़ा तो बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है। टीम में 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर्स तो जरूर रहेंगे।

5. शुभमन या अक्षर कौन रहेगा उप कप्तान? पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई। यहां ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल ने टीम की कप्तानी की, ज्यादातर मुकाबले में शुभमन ही लीडर रहे। अगली सीरीज श्रीलंका से हुई, यहां गिल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई।
श्रीलंका सीरीज के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से टी-20 सीरीज खेली। इनमें शुभमन को आराम दिया गया, जिस कारण अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया। अब बड़ा सवाल है कि एशिया कप में शुभमन को उप कप्तानी मिलेगी या अक्षर को?
शुभमन को टीम में भी मौका मिलेगा या नहीं? ये भी बड़ा सवाल है, क्योंकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को है, इसके 3 दिन बाद ही टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें शुभमन ही कप्तानी करेंगे। इसी सीरीज को देखते हुए यशस्वी, सुंदर, राहुल और जुरेल को भी बाहर रखा जा सकता है। चारों ही प्लेयर्स टेस्ट टीम के मेंबर्स भी हैं।
एशिया कप के लिए पॉसिबल स्क्वॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।