Last Updated:
Varun Chakravarthy on Gautam gambhir : भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है.

वरुण ने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मिले समर्थन के बारे में भी बात की. भारत का एशिया कप अभियान 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ शुरू होगा. स्पिनर वरुण ने अब तक 18 टी20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं. भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से उन्होंने टी20 में दो बार पांच विकेट और एक बार वनडे में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है.
रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए वरुण ने कहा, “एशिया कप आ रहा है और खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के बाद अच्छा ब्रेक मिला है. मैंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) खेला लेकिन अभी मुझे एक महीने का ब्रेक मिला है. यह समय मेरी शक्ति और कंडीशनिंग, फिटनेस, गेंदबाजी, बल्लेबाजी और सब कुछ पर काम करने का अच्छा समय रहा है. मुझे अपने बच्चे, पत्नी, माता-पिता के साथ समय बिताने का मौका मिला. मुझे लगता है कि मैंने कड़ी मेहनत की है. अब बाकी ऊपर बैठे लोगों पर निर्भर है.”
उन्होंने आगे कहा, “गौती भाई ने भी मेरी वापसी में बहुत मदद की है, जिस तरह से वह मुझे प्रेरित करते हैं. भले ही हम कम बात करते हैं लेकिन हमेशा मुझे आत्मविश्वास दिया है. उन्होंने हमेशा कहा है कि ‘चाहे कोई भी आपको नजरअंदाज करे, मैं आपको अपने योजनाओं में रखूंगा.’ इसने मुझे आत्मविश्वास दिया. अगर आप गौति भाई के बारे में पूछें तो मैं कहूंगा कि वह ड्रेसिंग रूम में किसी योद्धा जैसा मानसिकता लेकर आते हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है और हमारे लिए केकेआर और चैंपियंस ट्रॉफी में काम किया है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें