दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जला।
सतना के लोहरौरा गांव में रविवार रात किराना दुकान में रखे डीप फ्रीजर का कंप्रेशर ब्लास्ट हो गया। इससे विनीत गुप्ता उर्फ रिंकू सेठ की दुकान में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई।
.
दुकान के आगे सामान रखा था और पीछे घर था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया चार दमकल वाहनों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यदि आग पीछे बने घर तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
10 लाख के नुकसान का अनुमान शुरुआती अनुमान के अनुसार आगजनी से लगभग 10 लाख रुपए की क्षति होना बताया जा रहा है।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
कोई जनहानि नहीं हुई।