Last Updated:
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर Vision S, Vision T, Vision X और Vision SXT कॉन्सेप्ट SUVs को शोकेस किया. ये नए NU IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और भविष्य के प्रोडक्ट्स की झलक पेश करते हैं.

Thar.e इलेक्ट्रिक SUV
Vision T कॉन्सेप्ट को महिंद्रा के मुंबई और यूके स्थित डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है और महिंद्रा रिसर्च वैली में तैयार किया गया है. यह Thar.e कॉन्सेप्ट का ज्यादा मजबूत और ट्रडिशनल दिखता है, जिसे पहली बार 2023 में पेश किया गया था. यह कॉन्सेप्ट अगले-जेनरेशन Thar या Thar.e इलेक्ट्रिक SUV के लिए आधार बन सकता है. चूंकि यह महिंद्रा के नए MU IQ मोनोकोक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सपोर्ट करता है, इसलिए नए-जेनरेशन Thar के इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आने की संभावना है.
डिजाइन एलिमेंट्स
महिंद्रा Vision T के सामने की ओर एक स्प्लिट ग्रिल है जिसमें वर्टिकल स्लैट्स, एक बड़ा बम्पर, एक क्वार्टर ग्लास एरिया और बोनट लैचेस हैं. हेडलैम्प्स में स्क्वारिश LED यूनिट के साथ चार पर्सनल LED DRLs हैं, जो टेललैम्प्स पर भी इसी पैटर्न को फॉलो करते हैं. फ्रंट बम्पर में टो हुक, बॉक्सी स्टांस, ऑल-टेरेन टायर्स और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस इसकी मजबूत प्रजेंस को और बढ़ाते हैं. कॉन्सेप्ट में रूफ कैरियर्स के लिए हुक पॉइंट्स, रियर क्वार्टर ग्लास एरिया पर लगेज-माउंटिंग रैक और एक्सपोज्ड डोर हिंज भी हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
महिंद्रा Vision T में एक बड़ा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केंद्रीय कंसोल में कुछ फिजिकल स्विचगियर, एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक पैनोरमिक सनरूफ है. डैशबोर्ड का डिज़ाइन मिनिमलिस्टिक है और इसमें ब्लैक फिनिश है.