Last Updated:
Cricketer Akashdeep: क्रिकेटर आकाशदीप के जीवन की कहानी परिश्रम, संघर्ष, संवेदनाओं, भावनाओं और संभावनाओं को अपने साथ लिये बिहार की मिट्टी से जुड़ाव की अनोखी मिसाल है.इंग्लैंड दौरे पर 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वा…और पढ़ें

इंग्लैंड में 10 विकेट, बहन को समर्पित जीत
आकाशदीप ने इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस उपलब्धि को अपनी कैंसर पीड़ित बहन अखंड ज्योति को समर्पित किया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया, मेरी बहन तीसरे स्टेज के कैंसर से जूझ रही है. मैंने सोचा, उनकी खुशी के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. इस जीत ने न केवल भारत को गौरवान्वित किया, बल्कि उनकी बहन के चेहरे पर मुस्कान लाया.
गांव का प्यार आकाशदीप की प्रेरणा का स्रोत
संघर्ष से बने सितारा, आकाशदीप की कहानी
आकाशदीप की जिंदगी आसान नहीं थी. 16 साल की उम्र में पिता और भाई को खोने के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया था. मां और बहन के सहारे उन्होंने फिर से बल्ला और गेंद थामी. बंगाल में टेनिस बॉल क्रिकेट से शुरूआत कर वह रणजी, IPL और फिर भारतीय टीम तक पहुंचे. उनकी मेहनत और गांव का प्यार बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें