गोगा नवमी पर देवास में निकला चल समारोह: वाल्मीकि समाज ने कंधों पर उठाए पवित्र निशान; झांकियों और अखाड़ों ने बांधा समां – Dewas News

गोगा नवमी पर देवास में निकला चल समारोह:  वाल्मीकि समाज ने कंधों पर उठाए पवित्र निशान; झांकियों और अखाड़ों ने बांधा समां – Dewas News


खाटू श्याम की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र।

देवास में रविवार को वाल्मीकि समाज ने गोगा नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रात में शहर के प्रमुख मार्गों पर चल समारोह निकाला गया। समारोह में वाल्मीकि समाज के लोग गोगादेव के निशान अपने कंधों पर लेकर चले।

.

चल समारोह में खाटू श्याम मंदिर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अलग-अलग जगहों से निकले पवित्र निशान उज्जैन तिराहे पर एकत्र हुए। यहां से समारोह एबी रोड से होते हुए सयाजी द्वार पहुंचा। फिर तहसील चौराहा, एमजी रोड, नॉवेल्टी चौराहा और तीन बत्ती चौराहे से होकर सुभाष चौक तक पहुंचा।

समारोह में अखाड़े के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं मार्ग में जगह-जगह मंच बनाकर चल समारोह का स्वागत किया गया। लोगों ने निशान की पूजा-अर्चना की। सुभाष चौक पर संस्था महाशक्ति की ओर से स्वागत और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में अखाड़े के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में निशान यात्रा जारी रही।



Source link