ग्वालियर में महिला ने ऑनलाइन डॉग बुक किया: ठग लिए 1.67 लाख रुपए; जहर खाकर दे दी जान; दो महीने बाद FIR – Gwalior News

ग्वालियर में महिला ने ऑनलाइन डॉग बुक किया:  ठग लिए 1.67 लाख रुपए; जहर खाकर दे दी जान; दो महीने बाद FIR – Gwalior News


मृतका रीना प्रजापति, जिसके साथ ऑनलाइन डॉग खरीदने पर 1.67 लाख रुपए की ठगी हुई। डिप्रेशन में महिला ने किया सुसाइड।

ग्वालियर में पेट टू हाउस शॉप से ऑनलाइन डॉग खरीदने के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। महिला ने इंटरनेट पर पेट टू हाउस शॉप सर्च कर एक डॉग की ऑनलाइन बुकिंग की थी। बुकिंग होने के बाद कॉल आया और दो हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा गया, जो

.

महिला को न डॉग मिला और न ही रुपए वापस मिले। ठगी का एहसास होते ही महिला ने जहर खाकर जान दे दी। यह घटना 7 जून से 11 जून 2025 के बीच पुरानी छावनी के भट्टा पहाड़िया इलाके की है। इसके बाद परिवार गम में डूब गया। अब जाकर महिला के पति राजेन्द्र प्रजापति ने मामले की शिकायत पुरानी छावनी थाना में की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए।

ऑनलाइन डॉग खरीदने की चाह में मां-बेटे ठगों के जाल में फंसे

ग्वालियर-मुरैना रोड स्थित पुरानी छावनी भट्टा पहाड़ी निवासी राजेन्द्र प्रजापति की पत्नी रीना प्रजापति और बेटा मोनू प्रजापति डॉग पालना चाहते थे। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन डॉग मंगाने का निर्णय लिया। इंटरनेट पर सर्च करने पर पेट टू हाउस नाम की कंपनी दिखी, जो डॉग बेचने का काम करती है। रीना प्रजापति और उनके बेटे मोनू ने संपर्क किया और डॉग भेजने की बात की।

पेट टू हाउस की तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि मोबाइल नंबर 75760-94295 पर 2000 रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दो। रीना प्रजापति ने इस नंबर पर रुपए भेज दिए। अगले दिन पेट टू हाउस की तरफ से फिर फोन आया कि डॉग तभी मिलेगा जब और रुपए भेजे जाएंगे।

मां-बेटा अच्छा डॉग मिलने के लालच में उनके द्वारा मांगे गए रुपए ऑनलाइन पेमेंट करते रहे। 7 से 11 जून के बीच पेट टू हाउस की ओर से अलग-अलग मोबाइल नंबर 7576094295, 9053471674, 9817422292, 8930365383, 9813302845 और एक क्यूआर कोड पर रुपए भेजे गए।

रीना और उसके बेटे मोनू ने करीब 1 लाख 66 हजार 628 रुपए से ज्यादा भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी रीना प्रजापति को डॉग नहीं मिला। इससे वह बुरी तरह परेशान हो गईं और डिप्रेशन में चली गईं।

ठगी से डिप्रेशन में आई महिला ने किया सुसाइड

इसी ठगी के बाद रीना पत्नी राजेन्द्र प्रजापति तनाव में आ गई थीं। 10 जून की रात उन्होंने डिप्रेशन में आकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजन रीना को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां 11 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया था।

दो महीने बाद पति पहुंचा थाने, हुई FIR

इस घटना से मृतका का पति राजेन्द्र प्रजापति सहित पूरा परिवार गम में डूब गया था। अकाउंट से 1.67 लाख रुपए ठगे जा चुके थे और उसने अपनी पत्नी को भी खो दिया था। जिस कारण वह थाना जाकर ऑनलाइन ठगी की शिकायत नहीं कर पाए थे। अब जाकर 17 अगस्त को वह पुरानी छावनी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पुरानी छावनी में एक महिला ने विज्ञापन देखकर डॉग को खरीदने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस की थी। जिस पर महिला के साथ लगभग 1.67 लाख रुपए की ठगी हो गई थी। डिप्रेशन में महिला ने अपनी जान दे दी थी। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।



Source link