घर के बाहर से 7 साल का मासूम लापता: मुरैना में दादी के साथ खेल रहा था; परिजनों और माताबसैया पुलिस कर रही तलाश – Morena News

घर के बाहर से 7 साल का मासूम लापता:  मुरैना में दादी के साथ खेल रहा था; परिजनों और माताबसैया पुलिस कर रही तलाश – Morena News



मुरैना जिले के माताबसैया थाना क्षेत्र के ग्राम रसीलपुर में रविवार दोपहर को 7 वर्षीय बालक राज अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

.

परिजनों ने बताया कि राज अपनी दादी के साथ घर के बाहर खेल रहा था। दादी नल से पानी भरने गई और वापस लौटकर देखा कि राज वहीं नहीं था। परिजन और गांव वाले आस-पास की झाड़ियों, रास्तों और आसपास के क्षेत्रों में खंगालते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बचाव अभियान शुरू

सूचना के बाद माता बसैया थाना पुलिस ने तत्काल “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत राज की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस स्निफर डॉग की मदद से आसपास के खेतों में तलाश कर रही है। तालाबों और जलभराव क्षेत्रों की जांच के लिए एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। हालांकि, सोमवार तक राज का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस पूरे संयम और सक्रियता के साथ तलाश जारी रखे हुए है।

माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मासूम की तलाश कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को राज या उसकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।



Source link