छतरपुर में सात पशुपालकों पर FIR: सड़कों पर अभी भी घूम रहे मवेशी; ट्रैफिक लगने पर की गई कार्रवाई – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में सात पशुपालकों पर FIR:  सड़कों पर अभी भी घूम रहे मवेशी; ट्रैफिक लगने पर की गई कार्रवाई – Chhatarpur (MP) News


कलेक्टर के आदेश के बाद सात मालिकों पर दर्ज हुआ केस।

छतरपुर में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने 6 अगस्त को आदेश जारी किया था। इसके तहत एक सप्ताह में सभी आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजना था।

.

जिले में अब तक 7 पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धमोरा गांव के 5 पशुपालकों पर ओरछा रोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई। गुलगंज में दयाराम चौरसिया पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने अपनी तीन गायों को एनएच-34 पर स्टेडियम के पास छोड़ दिया था।

ट्रैफिक लगने पर की गई कार्रवाई बमीठा थाने में खैरी गांव के अंकित अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। उन्होंने बैरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाय छोड़ दी थी। दोनों मामलों में यातायात बाधित होने पर कार्रवाई की गई।

धमोरा गांव के 5 पशुपालकों पर ओरछा रोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई।

एक्सीडेंट में राहगीर घायल हुए, गायों की भी हुई है मौत शहर की मुख्य सड़कों पर स्थिति नहीं सुधरी है। सटई रोड, पन्ना रोड, महोबा रोड, बाईपास, नौगांव रोड और सागर रोड पर आवारा पशु मिल रहे हैं। निवारी गांव तक की सड़कों पर भी गायें बैठी हुई हैं। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कई हादसे हो चुके हैं जिनमें राहगीर घायल हुए हैं और कुछ गायों की मौत भी हुई है।

कचरा केंद्र में अस्थायी गोशाला बनाई गई नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा के अनुसार आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। कचरा केंद्र में अस्थायी गोशाला बनाई गई है। यहां से पशुओं को राधेपुर गोशाला भेजा जाएगा।



Source link