आगर मालवा के ग्राम अहीरबल्डिया के किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि न मिलने को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है। किसान श्रीराम यादव ने बताया कि वे 2019 से खरीफ और रबी दोनों सीजन की फसलों का बीमा करा रहे हैं।
.
किसानों ने प्रति हेक्टेयर निर्धारित अंशदान के साथ शासन का अंश भी बीमा कंपनी को जमा कराया है। खरीफ में 48 हजार और रबी में 53 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बीमाधन तय है। पिछले छह वर्षों में प्रत्येक किसान ने 30 से 60 हजार रुपये तक बीमा प्रीमियम जमा कराया है।
गांव में 50 से 60 प्रतिशत तक फसलें खराब होने की सर्वे रिपोर्ट भी प्रशासन को भेजी गई थी। सोयाबीन, मसूर, धनिया और रायड़ा की फसलें अल्प वर्षा, अति वर्षा, कटाई के बाद बारिश और पीलिया रोग से प्रभावित हुई थीं। आसपास के गांवों के किसानों को फसल हानि पर बीमा राशि मिल चुकी है।
कालुसिंह सहित अन्य किसानों का कहना है कि कृषि उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। बीमा राशि नहीं मिलने से जीवनयापन और अगली फसल की तैयारी में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से जांच कराकर बीमा राशि दिलाने की मांग की है।