जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 तय कर दी गई है। जबकि, पार्श्व प्रवेश (लैटरल एंट्री) के तहत कक्षा 9 और 11 के लिए आवेदन 23 सितंबर 2025 तक भरे जा सकेंगे।
.
चयन परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। कक्षा 6 की परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) और कक्षा 9 व 11 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार होंगे। नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट और निर्धारित सीबीएसई-आईटीएमएस पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भरे जा सकते हैं।
कक्षा 6 प्रवेश के यह यह विद्यार्थी होंगे पात्र
- वर्तमान में शासकीय, अशासकीय, ईजीएस स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं।
- जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।
- कक्षा 3, 4 और 5 तीनों कक्षाएं लगातार पूरे सत्र में पढ़ी हों।
- किसी भी कक्षा में री-पीट (पुनरावृत्ति) न की हो।
कक्षा 9वीं के लिए पात्रता
- सत्र 2025–26 में कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी।
- जन्म तिथि 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच।
कक्षा 11वीं के लिए पात्रता
- सत्र 2025–26 में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी।
- जन्म तिथि 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच।
शिक्षा के साथ आवास, भोजन और तकनीक जवाहर नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा, छात्रावास, भोजन, यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकें और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बिना किसी शुल्क के मिलती हैं। साथ ही कंप्यूटर, इंटरनेट और स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
यह तिथियां याद रखें
- कक्षा 6 आवेदन की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (विस्तारित)
- कक्षा 6 चयन परीक्षा: 13 दिसंबर 2025 (शनिवार)
- कक्षा 9 व 11 आवेदन की अंतिम तिथि (पार्श्व प्रवेश): 23 सितंबर 2025
- कक्षा 9 व 11 चयन परीक्षा (पार्श्व प्रवेश): 7 फ़रवरी 2026
संपर्क व सहायता
- प्राचार्य, जवाहर नवोदय स्कूल , रातीबड़ (भोपाल) कार्यालय।
- 0755-2896325, 9584359571
- वेबसाइट- www.navodaya.gov.in