Last Updated:
अपने बिंदास अंदाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर केविन पीटरसन इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे विवादित खिलाड़ियों में से एक भी हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बिगड़ते संबंधों के कारण उन्हें अपने प्राइम…और पढ़ें

अपने बिंदास अंदाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर केविन पीटरसन इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे विवादित खिलाड़ियों में से एक भी हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बिगड़ते संबंधों के कारण उन्हें अपने प्राइम करियर में संन्यास लेना पड़ गया था. साल 2012 ने उनके करियर के समाप्त होने में बहुत बड़ा रोल निभाया क्योंकि उनपर विपक्षी टीम की सहायता करने के आरोप तक लगाए गए थे. ये एक ऐसी घटना थी जिसने सभी को हैरान कर दिया था.
अफ्रीकी मूल के केविन पीटरसन 2012 में इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरा पर गए थी जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. पीटरसन पर आरोप थे कि उन्होंने टेक्स्ट मैसेज करके दक्षिण अफ्रीकी टीम को बताया था कि एंड्रयू स्ट्रॉस को कैसे आउट किया जा सकता है. इन आरोपों को पीटरसन ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार भी किया और उन्होंने इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस से माफी भी मांगी थी. पीटरसन के मैसेज का स्ट्रॉस कि फॉर्म पर काफी असर पड़ा क्योंकि स्ट्रॉस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की 6 पारियों में सिर्फ 17.83 के औसत से 107 रन बना पाए थे. उनकी यह फॉर्म में गिरावट चौंकाने वाली थी क्योंकि इससे एक महीने पहले ही 3 मैचों की पांच पारियों में 2 शतकीय पारी समेत 326 रन बनाए थे. उस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पीटरसन ने 149 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. पीटरसन इतनी जबरदस्त फॉर्म में थे कि उन्होंने डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल की भी जमकर धुनाई की थी. इसके बावजूद उन्हें अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया. ड्रेसिंग रूम की खबर लीक करना पीटरसन को अंत में बहुत भारी पड़ा.
केविन पीटरसन के मैसेज कांड के बाद इंग्लिश बोर्ड के साथ रिश्ते खराब होते चले गए. इस कांड के बाद पीटरसन कुछ और सीरीज खेले पर हर वक्त उनको संदेह की नजर से देखा जाने लगा . आखिरकार पीटरसन ने 2014 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 23 शतकों समेत 8,181 रन बनाए. दूसरी ओर उन्होंने 136 वनडे मैचों में 4,440 रन. पीटरसन ने टेस्ट में सफलता के बाद उन्होंने खुद को टी20 क्रिकेट में भी बखूबी ढाला. 37 टी20 मैचों में उनके नाम करीब 38 के औसत से 1,176 रन हैं. केविन पीटरसन कमाल के बल्लेबाज थे और तीनों फॉर्मेट में समान अधिकार से रन बनाए. इन दिनों उनकी बेबाक कॉमेंट्री सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.