जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार SSC में ग्रेड 4 की 1481 भर्तियां; LIC में 841 वैकेंसी, बिहार में STET कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  बिहार SSC में ग्रेड 4 की 1481 भर्तियां; LIC में 841 वैकेंसी, बिहार में STET कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज


  • Hindi News
  • Career
  • Applications Started For 1481 Grade 4 Posts In Bihar SSC; 841 Recruitment In LIC, Lathicharge On Students In Bihar

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी की एस्‍ट्रोनॉट शुभांशु शुक्‍ला से मुलाकात की। टॉप जॉब्स में बात BSSC CGL ग्रेड 4 भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने और LIC में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव की 841 वैकेंसी की। और टॉप स्‍टोरी में जानकारी बिहार में STET अभ्‍यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम मोदी से मिले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्‍होंने अपनी अंतरिक्ष यात्रा से जुड़े अनुभवों को साझा किया। वहीं, सरकार ने भी शुभांशु की इस यात्रा को लेकर लोकसभा में विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा है।

शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे।

शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन में 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे।

  • शुभांशु अमेरिकी मिशन एक्सिओम-4 के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय हैं, वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे हैं।
  • वे अमेरिका से भारत आ गए हैं और शनिवार देर रात दिल्ली पहुंचे।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने शुभांशु का स्वागत किया।

2. ट्रम्प ने कहा- यूक्रेन NATO में नहीं होगा शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज 18 अगस्त को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का एजेंडा रूस-यूक्रेन जंग रोकना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को सैन्य गठबंधन नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा और न ही उसे 2014 से रूस के कब्जे वाला क्रीमिया वापस मिलेगा।

  • ट्रम्प ने सोमवार 18 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट किया कि जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ चल रहा युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि जेलेंस्की लड़ाई जारी रखना चाहते हैं या शांति का रास्ता अपनाते हैं।
  • NATO का पूरा नाम नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन है… ये यूरोप और उत्तरी अमेरिकी देशों का एक सैन्य संगठन है।
  • उन्होंने याद दिलाया कि 12 साल पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में बिना गोली चले क्रीमिया रूस को सौंप दिया गया था और यूक्रेन भी नाटो में शामिल नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।
  • इस मीटिंग से पहले जेलेंस्की के साथ ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो मेम्बर मार्क रूटे समेत अन्य लोग भी शामिल रहेंगे।

टॉप जॉब्स

1. BSSC में CGL ग्रेड 4 भर्ती के लिए आवेदन शुरू

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC CGL 4) 2025 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या

असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर

1064

प्लानिंग असिस्टेंट

88

जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट

05

डेटा एंट्री ऑपरेटर

01

ऑडिटर

125

ऑडिटर को-ऑपरेटिव सोसाइटीज

198

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन/ बीसीए/ बीकॉम/ बीएससी/ PGDCA आदि किया हो।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 37 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग,बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवार : 540 रुपए
  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग, सभी वर्ग की महिला : 135 रुपए

सैलरी :

लेवल – 5 से लेवल – 7 के अनुसार

2. LIC में 841 पदों पर भर्ती शुरू

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 3 अक्टूबर, 2025 को होगी। वहीं मेन्स एग्जाम 8 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर (AE) 81
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) 410
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जर्नलिस्ट) 350
कुल पदों की संख्या 841

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पद के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री, ICAI की फाइनल एग्जाम पास किया हो।
  • भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के मेंबर होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 32 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

फीस :

  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : 85 रुपए के साथ GST और ट्रांजेक्शन चार्ज
  • अन्य : 700 रुपए

सैलरी :

  • 88,635 – 1,26,000 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. पटना में STET और लाइब्रेरियन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

पटना में STET, BTET और लाइब्रेरियन की परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज परिसर से CM हाउस घेराव के लिए निकले थे।

पुलिस ने कैंडिडेट्स को बैरिकेडिंग कर डाकबंगला चौराहे पर रोका है।

पुलिस ने कैंडिडेट्स को बैरिकेडिंग कर डाकबंगला चौराहे पर रोका है।

  • ये कैंडिडेट्स स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट और लाइब्रेरियन टेस्ट करवाए जाने की मांग कर रह हैं।
  • वे सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे, वहां पहुंचने से पहले ही बैरिकेडस लगाकर उन्हें को रोक दिया गया।
  • कैंडिडेट्स का कहना है कि अगर शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी STET राज्‍य शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी TRE4 के पहले नहीं हुई तो सेशन 2022-2024 और 2023-2025 के कैंडिडेट्स इस में शामिल नहीं हो पाएंगे।
  • 7 अगस्त को भी प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स पर पुलिस मे लाठीचार्ज किया था।

2.UGC ने हेल्थ केयर से जुड़े ऑनलाइन कोर्स बैन किए

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस द्वारा कराए जाने वाले कोर्स जो, नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशंस (NCAHP) एक्ट 2021 के अंतर्गत आने वाले ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODAL) या ऑनलाइन मोड के जरिए होने वाले कोर्सेज को एकेडमिक सेशन जुलाई-अगस्त 2025 के लिए बैन कर दिया है।

23 जुलाई 2025 को UGC की 592वीं बैठक में ये फैसला लिया गया था। ये बैन साइकोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी, फूड एन न्यूट्रिशन साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, क्लीनिकल न्यूट्रिशन पर लगाया गया है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link