इस तरह के बिल अपलोड करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।
मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत दर्पण पोर्टल पर अलीराजपुर जिले की जोबट जनपद की कई ग्राम पंचायतों की ओर से अस्पष्ट बिल अपलोड करने का मामला सामने आया है। पंचायत दर्पण पोर्टल विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए बनाया गया था। इस पर पंचायतों को विकास कार
.
जांच में पाया गया कि कुछ पंचायतों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी कार्य दिखाए हैं। कई पंचायतों ने ऐसे सप्लायर्स के बिल दर्शाए हैं जो इस क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं। जिले के अन्य जनपद क्षेत्रों में पोर्टल का उपयोग नियमानुसार हो रहा है।

पंचायत दर्पण पोर्टल जारी किए जा रहे हैं धुंधले बिला।
जनपद सदस्य कुसुम मसानिया ने कहा कि इस तरह के बिल अपलोड करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। उन्होंने शासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। जनपद सीईओ पवन शाह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पंचायतों से रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर विरोध के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।