टीकमगढ़ के तीन मंदिरों की 71 एकड़ जमीन का विवाद: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन; ट्रस्ट बनाने की मांग – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के तीन मंदिरों की 71 एकड़ जमीन का विवाद:  ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन; ट्रस्ट बनाने की मांग – Tikamgarh News


सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत अस्तौन में तीन प्राचीन मंदिरों की जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर इन मंदिरों का ट्रस्ट बनाने की मांग की।

.

ग्राम के लल्लू राजा और सुरेश श्रोतिय ने बताया है कि गांव में श्री हनुमान मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर और श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित हैं। इन मंदिरों के नाम क्रमशः 13, 32 और 26 एकड़ सिंचित भूमि दर्ज है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुजारी मंदिर की जमीन को अपनी निजी संपत्ति मान रहे हैं। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है। ग्रामवासियों ने पुजारियों को कई बार समझाया, लेकिन उनका कहना है कि मंदिर और उसकी जमीन उनकी निजी संपत्ति है।

अधिकारियों से चर्चा करते ग्रामीण।

पुजारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत

ग्रामीणों के अनुसार इन मंदिरों के प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। मंदिरों की स्थिति खराब होती जा रही है, जबकि पुजारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत है। इस स्थिति से गांव में रोष है। ग्रामवासी चाहते हैं कि तीनों मंदिरों का ट्रस्ट बनाया जाए, जिससे इनका उचित प्रबंधन हो सके।



Source link