टीम इंडिया को दिया कभी न भरने वाला जख्म, आज भी दर्द से तड़प उठता है पूरा देश

टीम इंडिया को दिया कभी न भरने वाला जख्म, आज भी दर्द से तड़प उठता है पूरा देश


Last Updated:

IND vs ENG Lords Test: ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड को जीत दिलाई. उन्होंने इसका श्रेय मोईन अली को दिया और कैरम बॉल पर काम किया.

टीम इंडिया को दिया कभी न भरने वाला जख्म, आज भी दर्द से तड़प उठता है पूरा देशमोहम्मद सिराज
लंदन: ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का मानना है कि भारत के मोहम्मद सिराज को आउट करके लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने का पल उन्हें हमेशा याद रहेगा.

इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ऐसे समय में सिराज को आउट करके इंग्लैंड को जीत दिलाई जब भारत रविंद्र जडेजा की शानदार पारी से जीत की तरफ बढ़ रहा था. बशीर ने इसका श्रेय अपने पूर्व साथी मोईन अली को दिया. बशीर ने द संडे टाइम्स से कहा:

मैं पहली बार मोईन अली से एजबेस्टन में मिला था और हमने खूब बातें कीं. मोईन ने मुझे कैरम बॉल फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनका यह कहना कि ’खुद पर भरोसा रखो’, मेरे लिए बहुत मायने रखता था.

बशीर ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से कैरम बॉल पर काम किया. मैं इस गेंद का लगातार अभ्यास कर रहा था. मैंने सिराज को इसी गेंद पर आउट किया (पहली पारी में स्टंप आउट), एक बहुत ही धीमी गेंद पर जिसकी गति लगभग 43 से 44 मील प्रति घंटा थी.’

उन्होंने कहा, ‘सिराज को दूसरी पारी में आउट करने का पल मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि भारत तब जीत की तरफ बढ़ रहा था. हम मौके बना रहे थे, लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पा रहे थे। मुझे खुशी है कि कप्तान ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

टीम इंडिया को दिया कभी न भरने वाला जख्म, आज भी दर्द से तड़प उठता है पूरा देश



Source link