Last Updated:
Asia Cup Indian Cricket Team Squad Announcement: एशिया कप के लिए भारतीय टीम में एक अनार सौ बीमार वाली कहानी हो चुकी है. आखिरी दो स्पॉट के लिए सात प्लेयर्स में लड़ाई है. पेंच फंस चुका है. किसे किस्मत का साथ मिले…और पढ़ें

मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में 19 अगस्त को जब सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी तो चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ने वाला है. इसी दिन एशिया कप के लिए उस भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होगा, जो 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में दावेदारी ठोकेगी.
मोहम्मद सिराज: इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद इस तूफानी पेसर को एशिया कप में न खिलाने की एकमात्र वजह वर्कलोड मैनेजमेंट ही हो सकती है. अगर कोई खिलाड़ी आराम का हकदार है तो वह सिर्फ और सिर्फ सिराज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच खेले. सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सबसे ज्यादा विकेट भी लिए.
प्रसिद्ध कृष्णा: इंग्लैंड सीरीज के आगे बढ़ने के साथ-साथ उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया, लेकिन वे उछाल भरी पिच पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं. दुबई की पिच पर वह कितने प्रभावी होंगे ये देखने वाली बात है.
श्रेयस अय्यर: अगर चयनकर्ता सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर फ़ैसला लेते हैं तो उनकी तलाश यहां आकर खत्म हो जाएगी. अपनी कप्तानी में दो-दो आईपीएल टीम को फाइनल तक पहुंचाया. एक को चैंपियन भी बनाया. वह स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रहार करते हैं. डिमांड के हिसाब से अपना गियर बदलने में माहिर हैं. अगर यह भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं चुना जाता है तो इसे बदकिस्मती ही कहा जाएगा.
वाशिंगटन सुंदर: इंग्लैंड में उन्होंने वो सब किया जो टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए जरूरी है. सुंदर ने बल्ले से मैच बचाया और गेंद से जीत दिलाई. दुबई में उनका स्किल सेट काम आएगा. वह 2023 में पिछला एशिया कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें