ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों ने खस्ताहाल सड़कों से परेशान होकर नामकरण किया था।
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में दस साल से सड़कों की हालत खस्ता है। यहां सड़कों पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हालात नहीं सुधरने पर कारोबारियो ने ट्रांसपोर्ट नगर का बोर्ड हटाकर ‘नरक नगर’ के नाम का बोर्ड लगा दिया। लेकिन किसी ने रात ह
.
जब व्यापारियों को उनके द्वारा लगाया गया ‘नरक नगर’ नाम का बोर्ड नहीं दिखा तो बोर्ड चोरी होने का आरोप लगाते हुए सभी कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट नगर और बहोड़ापुर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही बोर्ड चोरी होने की लिखित शिकायत की। पहले पुलिस ने शिकायत नहीं ली l लेकिन व्यापारियों के तेवर देखकर शिकायत ले ली है। इसके साथ ही हड़ताल की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन करते ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी।
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों में काफी आक्रोश है, इसकी वजह यह है कि 10 सालों से ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के गड्ढों में ट्रक और ऑटो फंस जाने के कारण पलट रहे हैं। जिससे उनका नुकसान भी हो रहा है।
इन खराब सड़कों को लेकर ट्रांसपोर्टर कारोबारियो ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सांसद और मंत्रियों तक सड़क सुधारने की मांग की। लेकिन उनकी मांग सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई। सड़क की हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है।
ट्रांसपोर्ट नगर की जगह ‘नरक नगर’ का बोर्ड लगाया
सड़कों की हालत नहीं सुधरने पर कारोबारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर के मेन गेट 01 पर लगे बोर्ड को हटाकर ‘नरक नगर’ नाम का बोर्ड दो दिन पहले लगा दिया था। लेकिन देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उस बोर्ड को चोरी कर लिया गया।
इस पर आज सुबह कारोबारियो ने ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा कर प्रदर्शन कर दिया। इसके बाद सभी कारोबारी एकजुट होकर थाने पहुंचे वहां भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की और लिखित शिकायत की।

ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कों पर गड्ढे हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं।
बैठक आज, 20 अगस्त से हड़ताल की चेतावनी
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर यूनियन के अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने बताया है कि अगर ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की हालत सुधारने का काम जल्द शुरू नहीं किया गया तो 20 अगस्त से लोहा बाजार, दाल बाजार और अन्य व्यापारियों के संगठनों के साथ मिलकर हड़ताल कर 25 अगस्त को चक्का जाम करेंगे। हड़ताल को लेकर सोमवार शाम को टीपी नगर में एक बैठक रखी गई है।
पुलिस ने कहा- आपको नामकरण का अधिकार किसने दिया
जब कारोबारी बोर्ड चोरी होने कि शिकायत लेकर बहोड़ापुर थाना पहुंचे तो टीआई जितेन्द्र सिंह ने कारोबारियों से पूछा कि आपको नामकरण का अधिकार किसने दिया। शिकायत लेने से भी इनकार कर दिया। कारोबारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन की बात कही तो शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।