हरियाणा की अंबाला पुलिस ने ट्रेडिंग के बहाने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से एक आरोपी को जेल तो अन्य तीन को
.
जानकारी के अनुसार, अंबाला पुलिस को एक शिकायत दी गई थी। जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया था। जिसके बाद अंबाला की साइबर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया।
भोपाल के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेडिंग मामले में 08 लाख 95 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम पुलिस दल अंबाला ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी शेख अरशील निवासी चर्च रोड, जहांगीराबाद भोपाल मध्यप्रदेश, उवेज उल्लाह, शोएब शेख निवासी नजदीक गर्ल्स स्कूल जहांगीराबाद भोपाल व मोहम्मद जिआ कुरेशी निवासी एएम टावर लक्ष्मी टाकीज़ भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
जिनमें से आरोपी मोहम्मद जिआ कुरेशी को पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है तो वहीं, अन्य आरोपियों 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पूछताछ में होंगे खुलासे
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रिमांड में लिए गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी। इससे अन्य मामलों में भी कई खुलासे हो सकते हैं। साथ ही आरोपियों से कोई भी रिकवरी नहीं हुई है इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
इस मामले में हुई कार्रवाई
अंबाला कैंट निवासी राजीव जैन ने 10 मई 2025 को थाना साइबर क्राइम अंबाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09 अप्रैल 2025 से 03 मई 2025 के दौरान अज्ञात आरोपी ने टेलीग्राम के माध्यम से आनॅलाइन ट्रेडिंग में लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर उससे लगभग 08 लाख 95 हजार रूपए ठगने का आपराधिक कार्य किया है। जिसके बाद से ही अंबाला पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी।