दुनिया भर में होगा इंडिया का ‘भौकाल’, टाटा मोटर्स इस बड़े बाजार में करने वाला है एंट्री

दुनिया भर में होगा इंडिया का ‘भौकाल’, टाटा मोटर्स इस बड़े बाजार में करने वाला है एंट्री


Last Updated:

टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीका के पैसेंजर व्हीकल बाजार में वापसी की घोषणा की है. Motus Holdings Ltd. को डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया गया है. 19 अगस्त 2025 को Punch, Harrier, Curvv और Tiago लॉन्च होंगे.

दुनिया भर में होगा इंडिया का 'भौकाल', टाटा इस बड़े बाजार में करेगा एंट्री
नई दिल्ली. सालों से, टाटा मोटर्स ने एक ग्लोबल ऑटोमोटिव ब्रांड के रूप में मजबूत इमेज बनाई है, न केवल कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बल्कि पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में भी. पहले, कंपनी को PV सेगमेंट में कुछ कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण कुछ बड़े विदेशी बाजारों में कंपनी का बिजनेस बंद हो गया था.

दक्षिण अफ्रीका में टाटा की एंट्री
अब टाटा ने दक्षिण अफ्रीका PV बाजार में फिर से एंट्री करने का फैसला किया है, टाटा मोटर्स ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के पैसेंजर कार मार्केट से बाहर निकल गया था, लेकिन, 6 साल के बाद, भारतीय कार निर्माता ने अब बाजार में फिर से एंट्री की घोषणा की है. इस डिवेलपमेंट की पुष्टि Motus Holdings Ltd. ने की है, जिसे दक्षिण अफ्रीका में टाटा के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए स्पेशल डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर नियुक्त किया गया है.

टाटा के लिए बड़ा बाजार
यश खंडेलवाल, हेड इंटरनेशनल बिजनेस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका हमारे ग्लोबल एक्सपेंसन जर्नी में एक महत्वपूर्ण बाजार है. हमारे क्लास-लीडिंग प्रोडक्ट्स और Motus जैसे पार्टनर के साथ, हम अपने दक्षिण अफ्रीकी ग्राहकों को सेफ, स्टाइलिश और इनोवेटिव व्हीकल्स का ऑप्शन ऑफर करने के लिए यहां हैं. हम अट्रैक्टिव प्राइस रेंज, और इंडस्ट्री लीडिंग आफ्टरसेल्स सपोर्ट के साथ एक स्पेशल और फ्यूचर रेडी मोबिलिटी एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे.”

कौन से टाटा मॉडल बिक्री पर जाएंगे?
टाटा आधिकारिक तौर पर 19 अगस्त 2025 को दक्षिण अफ्रीका में अपने PV रेंज को फिर से लॉन्च करेगा. कंपनी ने एक टीज़र भी जारी किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च के लिए संभावित मॉडलों का हिंट दिया गया है. इनमें Punch, Harrier, Curvv और Tiago शामिल हैं. उम्मीद है कि ये मॉडल भारत-स्पेक मॉडल के समान होंगे. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका में बेचे जाने वाले मॉडल पूरी तरह से भारत में निर्मित CBU यूनिट्स होंगी.

दक्षिण अफ्रीका में टाटा का पोर्टफोलियो
टाटा मोटर्स ने पहली बार 2004 में Indica और Indigo के साथ दक्षिण अफ्रीका PV बाजार में एंटर किया था. ब्रांड ने बाद में Vista, Safari और Aria को पेश करके एक्सटेंड किया. दक्षिण अफ्रीका भारत-आधारित OEMs के लिए प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट्स में से एक है. भारत में निर्मित कारें और हल्के कमर्शियल वाहन देश में सभी वाहन बिक्री का लगभग आधा हिस्सा बनाते हैं. Suzuki, Mahindra & Mahindra, Hyundai और Nissan जैसे ऑटोमेकर्स दक्षिण अफ्रीका को एक रणनीतिक फोकस बाजार के रूप में देखते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

दुनिया भर में होगा इंडिया का ‘भौकाल’, टाटा इस बड़े बाजार में करेगा एंट्री



Source link