धान और गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा खतरा
यहां धान की फसल पर हिरण और चीतल हमला करते हैं, जबकि गन्ने की फसल को जंगली सुअर नष्ट कर देते हैं. हाल ही में बालाघाट के पठार अंचल से गन्ना किसानों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि किसान अगर खेतों के मेढ़ों पर कंटीली झाड़ियां और पेड़ लगाएं, तो फसल को काफी हद तक सुरक्षित किया जा सकता है.
नींबू का पौधा: इसमें कांटे होते हैं, जिससे जंगली जानवर खेत में नहीं घुस पाएंगे. साथ ही नींबू की बिक्री से किसान अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं.
बबूल का पेड़: यह भी कांटेदार होता है. खेत की मेढ़ पर बबूल लगाने से फसल सुरक्षित रहेगी.
किसानों को होगा डबल फायदा
इन पौधों से जहां एक ओर फसल को सुरक्षित किया जा सकता है, वहीं नींबू, करौंदा और बांस जैसे पौधे किसानों की अतिरिक्त आमदनी का भी जरिया बन सकते हैं.