ननद-भाभी में किसी पास है ज्यादा बड़ी डिग्री, सारा-सानिया में कड़ी टक्कर

ननद-भाभी में किसी पास है ज्यादा बड़ी डिग्री, सारा-सानिया में कड़ी टक्कर


Last Updated:

सचिन तेंदुलकर और उनके समधि के बारें में तो हर कोई जानता है पर ये बहुत कम लोग जानते है कि सानिया की स्कूलिंग कहां हुई और उनके पास कौन सी डिग्री है जिसके दमपर वो अपने बिसनेज को आगे बढ़ा रही है यहीं सवाल सारा तेंद…और पढ़ें

ननद-भाभी में किसी पास है ज्यादा बड़ी डिग्री, सारा-सानिया में कड़ी टक्करसारा तेंदुलकर और सानिया में किसके पास ज्यादा बड़ी डिग्री जानिए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट से जुड़े लोग भले ही खेल से दूर हो गए हो पर खबरें उनसे दूर नहीं हो पाती और इससे अछूते उनके परिवार भी नहीं रहते. खेल के मैदान पर हो तो उनका प्रदर्शन और मैदान से दूर हो तो उनका रहन सहन हमेशा चर्चा में रहता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई हो गई. अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. ननद-भाभी यानि सारा और सानिया के रिश्ते हमेशा बहुत अच्छे रहे है और इसीलिए अर्जुन से ज्यादा चर्चा इन दोनों की हो रही है.

सचिन तेंदुलकर और उनके समधि के बारें में तो हर कोई जानता है पर ये बहुत कम लोग जानते है कि सानिया की स्कूलिंग कहां हुई और उनके पास कौन सी डिग्री है जिसके दमपर वो अपने बिसनेज को आगे बढ़ा रही है यहीं सवाल सारा तेंदुलकर को लेकर भी उठता है. आईए एक नजर डालते है कि ननद भाभी में किसके पास ज्यादा बड़ी डिग्री है और इनकी स्कूलिंग कहां से हुई.

सानिया के पास लंदन की डिग्री ?

सचिन तेंदुलकर परिवार की बहू बनने जा रही  सानिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के नामी स्कूलों जैसे बी.डी. सोनी इंटरनेशनल स्कूल और द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से की. शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया ने  लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की और साल 2020 में बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. सानिया खुद एक बिजनेसवुमेन हैं. सानिया ने मुंबई में Mr Paws नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर शुरू किया है. इस ब्रांड में पालतू जानवरों की देखभाल और लक्जरी सेवाएं मिलती हैं. सानिया अपना ज्यादातर वक्त अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगाती है और उनके नए विजन को उनका परिवार बहुत अहमियत देता है.

सारा के पास ज्ञान ढेर सारा 

अर्जुन तेंदुलकर की बहन और सानिया की ननद सारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. स्कूली पढ़ाई के बाद सारा आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है. मेडिसिन की पढ़ाई के बाद उसी कॉलेज से सारा ने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.सारा एक मॉडल, एएफएन की रजिस्टर्ड न्यूट्रिशनिस्ट हैं. इसके अलावा वो सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं  हाल ही में सारा ने पिलाटिस एकेडमी नाम की एक कंपनी की नई ब्रांच मुंबई में शुरू की है जहां पर पहली बार सानिया को तेंदुलकर परिवार के साथ देखा गया था. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं सानिया ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर रखा है.

ननद-भाभी में वैसे तो कई बातें कॉमन नजर आती है जैसे लंदन से मास्टर्स करना और खुद की पहचान बनाने के लिए लगातार मेहनत करना. दोनों की दोस्ती भी शायद इसीलिए चर्चा में रहती है क्योंकि दोनों सेल्फमेड वूमेन बनना चाहती है और दोनों एक ही रास्ते पर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रही है.

homecricket

ननद-भाभी में किसी पास है ज्यादा बड़ी डिग्री, सारा-सानिया में कड़ी टक्कर



Source link