निगम-मंडल में नियुक्तियों के कयास हुए तेज: मुख्य सचिव पद पर एक्सटेंशन की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सीएम अनुराग जैन – Bhopal News

निगम-मंडल में नियुक्तियों के कयास हुए तेज:  मुख्य सचिव पद पर एक्सटेंशन की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सीएम अनुराग जैन – Bhopal News



राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का स्वागत करते मुख्य सचिव अनुराग जैन।

प्रदेश में नए प्रशासनिक मुखिया की तलाश के बीच मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात को मुख्य सचिव जैन के एक्सटेंशन और प्रदेश के निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों से जोड़ा जा रहा है। जैन का का

.

एक सितम्बर से प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में अनुराग जैन केंद्र से मिलने वाले एक्सटेंशन के रूप में काम करेंगे या इसके लिए एमपी कैडर के वर्तमान सीनियर आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसको लेकर अब मंत्रालय और आईएएस लॉबी में सुगबुगाहट का दौर तेज हो गया है।

जैन को एक्सटेंशन मिलने की उम्मीद के चलते सीनियर अफसर अभी इस मामले में खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन इस बात के लिए जोर आजमाइश जारी है कि अगर जैन को रिटायरमेंट दिया जाता है तो नए मुख्य सचिव के लिए दावेदार अपना नाम आगे बढ़ा सकें।

40 मिनट तक बंद कमरे में की चर्चा मुख्य सचिव अनुराग जैन सोमवार को दोपहर में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से 40 मिनट से अधिक समय तक बंद कमरे में चर्चा की है। बताया जाता है कि जैन ने प्रदेश के प्रशासनिक कामकाज और कानून व्यवस्था की जानकारी देने के साथ ही राज्यपाल पटेल से अपने कार्यकाल को लेकर भी चर्चा की है। हालांकि जैन को एक्सटेंशन देने का फैसला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को करना है। इसमें राज्यपाल का सीधे तौर पर कोई रोल नहीं है, लेकिन इस मुलाकात को इससे भी जोड़ा जा रहा है।

मुलाकात का यह भी एक कारण हो संभव दूसरी ओर, प्रदेश में निगम, मंडल, बोर्ड और आयोगों में रिक्त पड़े अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के पद पर राजनीतिक नियुक्तियों को भी इस मुलाकात से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत अन्य पदाधिकारियों से कई दौर की मुलाकात कर चुके हैं। राजभवन सूत्रों का कहना है कि सीएस ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी राज्यपाल को सीएस जैन ने जानकारी दी है।



Source link