Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कैम्ब्री स्प्रिंट एडिशन को 48.50 लाख रुपये में लॉन्च किया है. इसमें 2.5L पेट्रोल हाइब्रिड इंजन, 227bhp पावर और 25.49kmpl फ्यूल एफिशिएंसी है.

कलर ऑप्शन
यह स्पेशल एडिशन पांच 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, डार्क ब्लू मेटैलिक, इमोशनल रेड, सीमेंट ग्रे और प्रीवियस मेटल. इन सभी शेड्स में बोनट, रूफ और ट्रंक पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है. टोयोटा कैम्ब्री स्प्रिंट एडिशन में स्पोर्टी फ्रंट और रियर बम्पर एक्सटेंशन, ब्लैक्ड-आउट 18-इंच अलॉय व्हील्स और बूट लिट पर एक बारीक स्पॉइलर शामिल है. खरीदारों को डीलर लेवल पर एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप भी मिलते हैं.
12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट वायरलेस
एप्पल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो
वायरलेस चार्जर 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
10-इंच हेड-अप डिस्प्ले
इंजन | 2.5L पेट्रोल हाइब्रिड |
पावर | 227bhp |
टॉर्क | 220Nm |
गियरबॉक्स | eCVT |
फ्यूल एफिशिएंसी | 25.49kmpl |
ड्राइव मोड्स | ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स |
टोयोटा कैम्ब्री स्प्रिंट एडिशन
टोयोटा कैम्ब्री स्प्रिंट एडिशन में वही 2.5L पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग किया गया है जिसमें eCVT (इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) है. यह 227bhp की पावर और 220Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. हाइब्रिड सेडान तीन ड्राइविंग मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट प्रदान करती है. टोयोटा का दावा है कि कैम्ब्री हाइब्रिड 25.49kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देती है.