Last Updated:
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किए जाने की संभावना है. इस मर्तबा टी-20 फॉर्मेट में होने जा रहे इवेंट में किन प्लेयर्स को जगह मिलेगी और कौन बाहर हो जाएगा, इस पर अटकलें तेज हो गई हैं.

टीम ऐलान की खबरों के बीच कयासों का बाजार भी गर्म हो चुका है. 9 अगस्त से 28 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में किन प्लेयर्स को जगह मिलेगी और कौन बाहर हो जाएगा कोई नहीं जानता. पिछला एडिशन 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में वनडे फॉर्मेट में हुआ था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली उस टीम ने ट्रॉफी उठाई थी, लेकिन अब बीते दो साल में काफी कुछ बदल चुका है.
रोहित-विराट-जडेजा के संन्यास से बनी जगह
इन प्लेयर्स का दांवा लग रहा मुश्किल
रोहित के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी-20 टीम का परमानेंट कप्तान बना दिया गया है जबकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का सिलेक्शन भी तय माना जा रहा है. श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव भी चयनकर्ताओं की लिस्ट में होंगे. मगर सवाल उठता है कि 2023 की टीम के कितने खिलाड़ी अपनी जगह बचा पाएंगे?
रिंकू, जितेश से बनाई लड़ाई रोमांचक
2023 का एशिया कप स्क्वॉड: रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण और शार्दुल ठाकुर
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें