बड़वानी में तेंदुए ने जबड़े में दबोचा बच्चे का गर्दन: ग्रामीणों ने छुड़ाया लेकिन नहीं बची जान, वन विभाग ने लगाया पिंजरा और कैमरा, परिवार को 8 लाख का मुआवजा – Barwani News

बड़वानी में तेंदुए ने जबड़े में दबोचा बच्चे का गर्दन:  ग्रामीणों ने छुड़ाया लेकिन नहीं बची जान, वन विभाग ने लगाया पिंजरा और कैमरा, परिवार को 8 लाख का मुआवजा – Barwani News


खेत में खेल रहे मासूम पर तेंदुए का हमला, 8 वर्षीय बच्चे की मौत

बड़वानी के राजपुर क्षेत्र में रविवार शाम तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इंदलपुर गांव में खेत के पास खेल रहे बच्चों पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया।

.

उसने बालक को अपने जबड़े में दबोच लिया और खींचकर ले जाने लगा। इसी दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक, इंदलपुर गांव में शाम को चार-पांच बच्चे खेतों के पास खेल रहे थे। तभी अचानक एक तेंदुए ने सुभाष पिता मांगीलाल (8 वर्ष) पर हमला किया। बाकी बच्चे डरकर गांव पहुंचे और घटना की सूचना दी।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को भगाया। घायल सुभाष को तुरंत राजपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन और वन विभाग अलर्ट

घटना के बाद वन, पुलिस और राजस्व विभाग को अलर्ट किया गया है। सीएमएचओ को इमरजेंसी सेवाओं की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मृतक बालक के परिजनों को 8 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है।

डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि गांव के आसपास पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। रात में गश्त बढ़ा दी गई है और एक विशेष रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों से रात के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

राजपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र रोमड़े ने बताया कि तेंदुए ने सुभाष की गर्दन पर हमला किया था, जिससे उसे गहरे और गंभीर घाव (लेसिरेटेड वाउंड) हुए थे।

22 मई से 1 जून कर जंगली जानवर के हमले से इनकी मौत

  • 22 मई को रायलीबाई
  • 23 मई को मंसाराम
  • 24 मई को सुरसिंह
  • 27 मई को सडईबाई
  • 1 जून को चैनसिंह और सुनील निगवाल



Source link