बाबर को एशिया कप से बाहर करने पर विवाद: जावेद मियांदाद बोले – चयनकर्ताओं को खुद नहीं पता क्या कर रहे हैं

बाबर को एशिया कप से बाहर करने पर विवाद:  जावेद मियांदाद बोले – चयनकर्ताओं को खुद नहीं पता क्या कर रहे हैं


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को रविवार को एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप और उससे पहले 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित त्रिकोणीय सीरीज ( पाकिस्तान के साथ UAE और अफगानिस्तान ) के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस घोषणा में सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर किए जाने का चौंकाने वाला फैसला लिया गया, जिसके बाद चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा,’चयनकर्ताओं को खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। क्या उन्होंने कभी क्रिकेट खेली है? बाबर आजम जैसे महान खिलाड़ी को बाहर करना समझ से परे है। क्रिकेट में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं। खिलाड़ी को सही समय पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना होता है।’

सलमान अली आगा को सौंपी गई कमान, फखर जमान की वापसी टीम में सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को शामिल किया गया है। सलमान अली आगा को त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं, फखर जमान ने हैमस्ट्रिंग चोट से उबरकर टीम में वापसी की है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर चोट लगी थी, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और दोनों टूर्नामेंट्स के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी।

भारत का सामना 10 सितंबर को UAE, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से होगा। यदि भारत और पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज में पहुंचते हैं, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को फिर आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में शीर्ष पर रहती हैं, तो टूर्नामेंट में तीसरा भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी संभव है।

ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाक टीम सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम।

खबरें और भी हैं…



Source link