बारिश से खराब सड़कें सही करें, स्वच्छ पानी मुहैया कराएं: समय सीमा बैठक में सिंगरौली कलेक्टर ने दिए निर्देश, सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पर नाराजगी जताई – Singrauli News

बारिश से खराब सड़कें सही करें, स्वच्छ पानी मुहैया कराएं:  समय सीमा बैठक में सिंगरौली कलेक्टर ने दिए निर्देश, सीएम हेल्पलाइन की पेंडेंसी पर नाराजगी जताई – Singrauli News



सिंगरौली जिले में सोमवार शाम हुई समय-सीमा बैठक (टीएल बैठक) के दौरान कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने खराब सड़कों, पेयजल की समस्या और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर अधिकारियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएमजीएसवाई और पीएचई विभाग के अधिकारियों

.

‘कर्मयोगी अभियान’ : कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ‘कर्मयोगी अभियान’ की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान में पीएचई, जल निगम, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास और वन विभाग सहित पूरा जिला प्रशासन एक टीम के रूप में काम करेगा।

सीएम हेल्पलाइन : कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि 100 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारी खुद करें और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएम हेल्पलाइन की नई रैंकिंग जारी होगी, और सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिले की रैंकिंग टॉप फाइव में बनी रहे, बल्कि उससे ऊपर भी जाए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएचई के आरईएस बरकडे को पेयजल स्रोतों की मरम्मत में हो रही देरी को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सभी को साफ पानी मिलना चाहिए।

इसी तरह उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारी समीर गौहर को भी खराब सड़कों के लिए लताड़ा। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, ताकि सड़क हादसे कम हों।



Source link